Aapka Rajasthan

Alwar इस नवरात्रि में कौन सा योग रहेगा आपके लिए खास, 9 अप्रेल से शुरू

 
Alwar इस नवरात्रि में कौन सा योग रहेगा आपके लिए खास, 9 अप्रेल से शुरू 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर नवरात्र का समापन अष्टमी व नवमी पर होगा। नवरात्र समापन पर राम नवमी पर राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। नवरात्र में कन्या पूजन व भंडारे होंगे। इस बार किसी तिथि का क्षय नहीं होने से नवरात्र पूरे नौ दिन रहेंगे।

करणी माता मंदिर में भरेगा मेला

बसंतीय नवरात्र के अवसर पर बाला किला परिसर में करणी माता का मेला भरेगा। मंदिर के पुजारी उमेश शर्मा ने बताया कि शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान माता का लक्खी मेला भरता है जो कि नौ दिनों तक चलता है। जिला प्रशासन की ओर से भी मेले की तैयारियां शुरू कर दी है।

सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी खरीदारी
पंडित गोपाल शास्त्री ने बताया कि 9 अप्रेल को प्रतिपदा रहेगी, 17 अप्रेल को रामनवमी मनाई जाएगी। इस वर्ष किसी तिथि का क्षय व वृद्धि नहीं हो रही। अष्टमी 16 अप्रेल को मनाई जाएगी। 9 अप्रेल को प्रतिपदा पर सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग बनेगा। दूसरे नवरात्र पर भी सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा। इसके बाद दो दिन लगातार सप्तमी व अष्टमी को सर्वार्थ सिद्धि योग रहेंगे। सर्वार्थ सिद्धि योग में खरीदारी का विशेष महत्व रहेगा।

मंदिरों में होंगे ध्रार्मिक आयोजन

अलवर शहर में सागर पर मंशा माता मंदिर, बस स्टैंड पर चिंतपूर्णी माता मंदिर, मालाखेडा बाजार में वैष्णो माता मंदिर, हजारी का मौहल्ला में काली माता मंदिर, मूंगस्का में राणी सती माता मंदिर, सहित अन्य देवी मंदिरों में नवरात्र के लिए तैयारियां की जा रही है। इन मंदिरों में विशेष, धर्म-ध्यान व अनुष्ठान होंगे। कहीं रामचरित मानस का पाठ किया जाएगा, कहीं देवी की स्तुति व सुंदरकांड पाठ होंगे।