Aapka Rajasthan

Alwar बच्चों में मधुमेह और कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निकाली गई कार रैली का किया स्वागत

 
Alwar बच्चों में मधुमेह और कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निकाली गई कार रैली का किया स्वागत

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतपाल ओपी गग्गर के नेतृत्व में बच्चों में कैंसर तथा मधुमेंह जैसी बीमारियों के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए एक कार रैली अलवर में 5 बजे भर्तृहरि पैनोरमा पर पहुंची। रैली में रीजन चेयरपर्सन अभिषेक गोयल भी साथ में आए। रैली का अलवर के लायंस क्लबों की ओर से ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया। कार रैली भर्तृहरि पैनोरमा की विजिट के बाद पुलिस एस्कॉर्ट में शहर के प्रमुख चौराहों से होती हुई कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित लायंस हॉस्पिटल पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में बच्चों में होने वाली मधुमेह तथा कैंसर जैसी बीमारियों पर प्रकाश डाला। इसकी रोकथाम के बारे मेंं जानकारी दी। मंच संचालन सुरेश गुप्ता ने किया गया। रैली में लायंस क्लब अलवर के प्रेसिडेंट लोकेश मोदी, सचिव श्याम बड़ाया, कोषाध्यक्ष वीडी गुप्ता, पीडीजी एमसी गुप्ता, रवि गर्ग, अविनाश, अमित, सतीश भाटिया, आशीष, जोन चैयरपर्सन सत्य नारायण, लायंस क्लब सिटी के विमल, उमाकांत, सुरेश गुप्ता, दिलीप, घनश्याम गुप्ता शामिल हुए।

कॉमर्स कॉलेज में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

राजकीय कॉमर्स कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट एंड कैरियर काउंसलिंग सैल एवं महिला नीति के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव में सेमीनार, काउंसलिंग एवं साक्षात्कार सैशन किया गया। प्राचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा ने विद्यार्थियों को बैंकिंग सैक्टर से जुड़ने के लिए कम्यूनिकेशन स्किल एवं कौशल क्षमता के विकास के लिए मूलमंत्र बताए। साथ ही विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें इसी प्रकार के आयोजनों में सहभागिता दर्ज करने के लिए प्रेरित किया। संचालिका डॉ. अंजलि नागर ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी जिन्होंने बी.कॉम एवं एम.कॉम कक्षा पास की हैं, उनके लिए रोजगारपरक साबित हुआ। इसमें 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 22 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

अधिवक्ता परिषद की नई कार्यकारिणी गठित

अलवर अधिवक्ता परिषद के प्रांत अध्यक्ष नीरज बत्रा ने गुरुवार को अलवर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें अध्यक्ष पद पर विक्रांत माथुर, उपाध्यक्ष-पंकज शर्मा, राजीव भार्गव व प्रेरणा साहनी, जिला महामंत्री-महेंद्र कुमार, जिला मंत्री-संतोष बंसल, महेश कुमार व पूजा गोयल, कोषाध्यक्ष- जयकिशन गुप्ता, जिला महिला प्रमुख-राजश्री अग्रवाल, जिला महिला सहप्रमुख-सीमा मुखीजा, स्टडी सर्किल प्रमुख-राजेश शर्मा, सहप्रमुख-विकास सैनी, न्याय प्रवाह प्रमुख-नवनीत तिवाड़ी व सहप्रमुख पद पर ओमवीर यादव नियुक्त किए गए।