Aapka Rajasthan

Alwar जलदाय विभाग ने पाइप लाइन का किया मिलान, अब पानी मिलेगा

 
Alwar जलदाय विभाग ने पाइप लाइन का किया मिलान, अब पानी मिलेगा

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के वार्ड नम्बर-10 के पहाड़गंज मोहल्ले वासियों को अब पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी। जलदाय विभाग ने ट्यूबवेल से डाली गई पाइप लाइन का मेन सप्लाई लाइन से मिलान कर दिया है। पहाड़गंज मोहल्ले में पिछले कई साल से पानी का जबरदस्त संकट गहराया हुआ है। लोगों के घरों में कई दिन तक नलों से बूंद भी पानी नहीं टपक रहा। चार-पांच दिन में पानी आता भी है तो सिर्फ पांच से दस मिनट के लिए। जिससे लोगों जलापूर्ति नहीं हो पा रही। पेयजल समस्या को लेकर मोहल्लेवासी पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे थे।

इसके बाद जलदाय विभाग ने खास मोहल्ले के ट्यूबवेल से लाइन डालकर पहाड़गंज मोहल्ले की मेन सप्लाई लाइन में जोड़ने का काम शुरू किया, लेकिन मीणा पाड़ी मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया। पुलिस और जलदाय विभाग ने समझाइश कर मामला शांत कराया। ट्यूबवेल से डाली गई पाइप लाइन का कई दिन के गतिरोध के बाद बुधवार को मेन लाइन से मिलान कर दिया। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहाड़गंज मोहल्ले में अंतिम छोर तक पानी पहुंच सकेगा और लोगों का पेयजल संकट दूर हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि पहाड़गंज मोहल्ले में पेयजल संकट के मुद्दे को उठाते हुए पत्रिका ने खबरें प्रकाशित की थी।