Aapka Rajasthan

Alwar पानी के रिसाव से टंकी का प्लास्टर गिरा, हादसे की आशंका

 
Alwar पानी के रिसाव से टंकी का प्लास्टर गिरा, हादसे की आशंका
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शिवाजी पार्क 5 क और खारबास के बीच बनी पानी टंकी कभी भी गिर सकती है। कई बरसों से लगातार इस टंकी से पानी लीकेज हो रहा है, जिसकी वजह से प्लास्टर उखड़कर गिर रहा है और टंकी के पिलर भी कमजोर हो गए हैं। जलदाय विभाग भी इस बात से अनजान नहीं है, यही वजह है कि इस टंकी को पूरा भरने की बजाय आधा ही भरकर ही पानी की सप्लाई की जा रही है। करीब 44 साल पुरानी इस टंकी से पिछले 4 साल से जल रिसाव हो रहा है। इसके बाद भी संबंधित विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। टंकी से रिसने वाले पानी की वजह से मच्छर भी पनप रहे हैं।

कम पानी तो सप्लाई का समय भी घटाया: पानी की इस टंकी की भराव क्षमता 9 लाख लीटर है। इससे शिवाजी पार्क 5 व 6 क में पेयजल सप्लाई किया जाता है। जर्जर होने की वजह से इसे आधा ही भरा जाता है। इस कारण इन इलाकों में पानी की सप्लाई का समय घट गया है। इन क्षेत्रों में केवल 15 से 20 मिनट ही पानी सप्लाई हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एक दिन 5 क और इसके अगले दिन 6 क में पानी की सप्लाई दी जा रही है।

यह टंकी एक छोटे से पार्क में बनी है। इसके आसपास सघन आवासीय बस्ती है। जिसके कारण आसपास के घरों के लोग दिन-रात भर के साये में जीने का मजबूर हैं। करीब 2 साल पहले टंकी का मलबा गिरने से एक मकान पर लगी सीमेंट की टीनशेड टूट गई थी। गनीमत, रही कि हादसे के दौरान कमरे में कोई नहीं होने से जनहानि होने से बच गई। एक अन्य व्यक्ति भी टंकी के प्लास्टर झड़कर गिरने से घायल हो गया था। पानी की टंकी जर्जर होने से गिराऊ हालत में है। इसे लेकर लंबे समय से संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।