Aapka Rajasthan

Alwar वसंत पंचमी पर आज जिले में शादियों की रहेगी धूम, बजेंगे बैंड-बाजा

 
Alwar वसंत पंचमी पर आज जिले में शादियों की रहेगी धूम, बजेंगे बैंड-बाजा 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर माघ माह में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 14 फरवरी को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां लक्ष्मी और देवी काली भी प्रसन्न होती हैं। इस दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। वसंत पंचमी गुप्त नवरात्रि के पंचमी तिथि को मनाई जाती है। वसंत पंचमी पर शहर के सरस्वती मंदिर में भक्त दर्शन के लिए जाएंगे। पीले वस्त्र पहने जाते हैं और पीले खादय पदार्थों का सरस्वती माता को भोग लगाया जाता है।

बन रहा है रवि योग : पंडित तपेश अवस्थी ने बताया कि वसंत पंचमी पर रवि योग भी रहेगा। यह योग स्वर्ण की खरीदी और नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ के लिए विशेष माना गया है। उन्होंने बताया कि पंचमी तिथि को मां लक्ष्मी की तिथि भी बताते हैं। अक्षय तृतीया की तरह इस दिन को भी शुभ माना जाता है।

रहेगा अबूझ मुहूर्त : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वसंत पंचमी के पूरे दिन दोषरहित श्रेष्ठ योग रहता है। शास्त्रों के मुताबिक वसंत पंचमी के दिन ही भगवान शिव और पार्वती का तिलकोत्सव हुआ था और उनके विवाह की रस्में शुरू हुई थीं। इस दृष्टि से भी शादी के लिए वसंत पंचमी का दिन शुभ माना जाता है। अन्य मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं। शादी के मांगलिक कार्यक्रम एक-दो दिन पहले ही शुरू हो गए। इससे शादियों की रौनक भी नजर आने लगी।

पूजन के लिए शुभ मुहूर्त

14 फरवरी को वसंत पंचमी वाले दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। पूजा के दौरान पीले वस्त्र पहने जाते हैं।