Aapka Rajasthan

Alwar वसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे एक साथ, खरीदारी शुरू

 
Alwar वसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे एक साथ, खरीदारी शुरू

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर इस बार वसंत पंचमी व वैलेंटाइन डे एक ही दिन 14 फरवरी को मनाया जाएगा। एक ही दिन दो खास दिवस आने को लेकर लोगों में उत्साह है। वसंत पंचमी पर अबूझ सावा होने से शादियां अधिक होंगी। वहीं वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे को प्रेम का इजहार किया जाएगा। इसी के साथ ही वैलेंटाइन वीक का समापन भी हो जाएगा। रविवार को बाजार में शादियों के लिए खरीदारी दिन भर चलती रही। वहीं युवाओं ने भी एक दूसरे की पसंद के उपहार खरीदे। इससे गिफ्ट गैलरियों में उपहार खरीदने वाले युवाओं की भीड़ रही।

फरवरी में वसंत पंचमी व इसके बाद सावों की भरमार है। रविवार को अवकाश होने के कारण शहर व गांव के लोग बाजार में खरीदारी के लिए आए। व्यापारी रवि जुनेजा ने कहा कि सावों के चलते कपड़ों की बिक्री अच्छी हो रही है। सर्दी कम होने से देर तक दुकानें खोली जा रही हैं। आभूषण विक्रेता मोहन शर्मा ने बताया कि शुभ मुहूर्त के चलते इस बार सोने चांदी की बिक्री अच्छी हो रही है। शादी के लिए लाइट वेट की मांग ज्यादा है। साथ ही बजाजा बाजार से त्रिपोलिया तक बर्तन, आभूषण, जूते चप्पल , कपडे़ आदि की खरीदारी हुई। मालन की गली, चूड़ी मार्केट, तिलक मार्केट, वीर चौक आदि में दूल्हा, दुल्हन के लिए कपडे़ खरीदने वालों की भीड़ रही। इसके चलते यहां पर दिन भर जाम के हालात बने रहे। साथ ही मन्नी का बड़ पर शादी के लिए फर्नीचर, चौकी आदि खरीदी जा रही थी। पंसारी बाजार में लगने वाले रविवार के बाजार में भी कपड़ों की खूब खरीदारी हुई।