Aapka Rajasthan

Alwar खेल प्रतियोगिता का फर्जी लिंक और सट्टा देकर करते थे ठगी, अब गिरफ्तार

 
Alwar खेल प्रतियोगिता का फर्जी लिंक और सट्टा देकर करते थे ठगी, अब गिरफ्तार 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर क्रिकेट, टेनिस, कसीनों में तीन पत्ती एवं ड्रेगन टाइगर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ थाना फेज तृतीय पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की । कसीनों से तीन पत्ती, ड्रेगन एवं क्रिकेट सोकर, टेनिस जैसे खेलों का फर्जी लिंक के मार्फत सट्टा लगाकर, कॉइन बेचकर ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के आदेश पर, एएसपी अतुल साहू के निर्देशन एवं डीएसपी मुकेश चौधरी के पर्यवेक्षण में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फर्जी लिंक के जरिए सट्टा लगाकर, कॉइन बेचकर ऑनलाइन ठगी के आरोपी राहुल राघव पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी सेक्टर 12 नोएडा, मोहित आहूजा पुत्र तिलकराज निवासी बहादरपुर थाना सदर अलवर, कार्तिक श्रीवास्तव पुत्र आशुतोष निवासी प्रतापगढ़ यूपी हाल नोएडा और कशिश पुत्र अशोक निवासी बहादरपुर अलवर को पकड़ा गया है।

उनके कब्जे से पांच फोन, एक सिम और एटीएम कार्ड बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चार युवक कैपिटल मॉल के सामने खड़े हैं। चारों विभिन्न प्रकार से ठगी का काम करते हैं। सूचना पर टीम पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे। आरोपियों को पीछा कर पकड़ा गया। पकडक़र तलाशी ली गई। मोबाइल का लॉक खुलवाकर देखा तो उसमें विभिन्न माध्यमों से आए पैसे और स्क्रीन शॉट मिले। दूसरे युवक के फोन में ऑनलाइन गेम खिलाने का प्रचार व प्रमोट के स्क्रीनशॉट मिले। पूछताछ में बताया कि इस काम में उनके साथ हेमू शर्मा नाम का व्यक्ति भी है।  पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साइबर ठगी से संबंधित अन्य मामलों में अहम जानकारी मिल सकती है।

थाना भिवाड़ी और फेज तृतीय से दो बाइक चोरी होने के मामले सामने आए हैं। एक बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद मिली। जिसमें चोर कुछ सेकंड में ही बाइक चोरी कर फरार हो जाता है। प्रदीप कुमार पुत्र महावीर प्रसाद निवासी सिरोड खुर्द मुंडावर ने भिवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया वह एक कंपनी में काम करता है। अरावली विहार सेक्टर 11 में किराए पर कमरा लेकर रहता है। 14 मार्च को ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे पर पहुंचा। रूम के बाहर बाइक को खड़ा किया। रात को साढ़े आठ बजे देखा तो बाइक वहां से गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि एक बदमाश पैदल आता है और कुछ सेकंड में ही लॉक खोलकर बाइक लेकर भाग जाता है। रामबाबू यादव पुत्र टुनटुन निवासी यूआईटी सेक्टर छह ने थाना फेज तृतीय में मामला दर्ज कराया है।