Aapka Rajasthan

Alwar बहन की शादी में मायरा भरने जा रहे रहे मामा की सड़क हादसे में मौत

 
Alwar बहन की शादी में  मायरा भरने जा रहे रहे मामा की सड़क हादसे में मौत

अलवर न्यूज़ डेस्क, जयपुर से भांजी की शादी में मायरा भरने आ रहे मामा की मौत हो गई। उनकी बाइक को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी घायल हो गई। दोनों को अलवर जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसा कठूमर और तसई के बीच हुआ। जयपुर के रिद्दी-सिद्दी में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले सिकरवा गांव निवासी गिरधारी लाल सैनी और उनकी पत्नी माया देवी मंगलवार दोपहर जयपुर से बाइक पर निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया।

12 साल से जयपुर में रह रहे थे

मृतक के छोटे भाई मोहन श्याम ने बताया कि भाई-भाभी करीब 12 साल से जयपुर में रह रहे थे। दोनों को जयपुर से पहले अपने गांव सिकरवा गोवर्धन आना था। यहां से मायरा लेकर यूपी के वृंदावन जाना था। रास्ते में कठूमर और तसई के बीच ओवरटेक करते बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पहले दोनों को कठूमर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, वहां से दोनों को अलवर रेफर किया गया। अलवर में इलाज के दौरान रात को गिरधारी लाल सैनी की मौत हो गई। वहीं माया देवी का इलाज जारी है।

भांजी की शादी आज

गिरधारी लाल की भांजी की शादी भी आज यानी 6 मार्च को है। शादी से पहले मायरे की पूरी तैयारी हो गई थी। गिरधारी लाल एक दिन पहले गांव आना चाहते थे। ताकि भाइयों के साथ मिलकर पूरी तैयारी हो जाए। उससे पहले ही यह हादसा हो गया। भांजी की शादी में बारात गोवर्धन से आएगी।