Aapka Rajasthan

Alwar यूआईटी करेगी ऑनलाइन रिकार्ड, ई-फाइलिंग सिस्टम भी जल्द शुरू

 
Alwar यूआईटी करेगी ऑनलाइन रिकार्ड, ई-फाइलिंग सिस्टम भी जल्द शुरू
अलवर न्यूज़ डेस्क,  अलवर नगर विकास न्यास (यूआईटी) अपना पुराना रेकॉर्ड ऑनलाइन करने जा रही है। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन इसे देख सकेगा। इसके अलावा जनता के काम समयबद्ध हों, इसके लिए ई-फाइलिंग सिस्टम को लागू करने की तैयारी है। वेबसाइट को भी अपडेट करने की तैयारी चल रही है। हर कार्य के लिए समय निर्धारित होगा।

हले गायब हुई हैं फाइलें: यूआईटी में पूर्व में कई फाइलें गायब होने के मामले सामने आए हैं। पट्टे जारी करने की फाइलों का भी पता नहीं पाया था। कार्यालय में हर दिन 100 से ज्यादा लोग पट्टों के लिए आते हैं, लेकिन पट्टे जारी होने में कई माह लग जाते हैं। जनता को पता ही नहीं चलता कि फाइल किस स्तर पर अटकी हुई हैं। नियमन हो या फिर भवनों के नक्शे आदि जारी करने के मामले, इनमें भी देरी होती है। शिकायतें भी तमाम लोग करते हैं लेकिन कार्रवाई समय पर नहीं हो पाती।

इस तरह देख सकेंगे फाइलों की चाल

इस सिस्टम के डवलप होने के बाद लोग अपनी फाइल की लोकेशन देख सकेंगे। पट्टे, नियमन, नक्शे आदि की फाइलों के निस्तारण के लिए समय निर्धारित होगा। ऑनलाइन आने वाली शिकायतों का भी निस्तारण समय के अनुसार करने की तैयारी है।

भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 16 मार्च को

बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय के बीए भाग प्रथम (सेमेस्टर प्रथम) के स्वयंपाठी विद्यार्थियों की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 16 मार्च को होगी I सभी स्वयंपाठी विद्यार्थी अपने प्रायोगिक बैच व समय महाविद्यालय (भूगोल विभाग) के नोटिस बोर्ड पर देख सकते हैं।