Aapka Rajasthan

Alwar पानी की कमी से परेशान महिलाएं बाल्टियां लेकर जलदाय कार्यालय पहुंचीं

 
Alwar पानी की कमी से परेशान महिलाएं बाल्टियां लेकर जलदाय कार्यालय पहुंचीं
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर पानी के हालात विकट होते जा रहे हैं। लोगों को जरूरत का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में आक्रोशित जनता जलदाय अधिकारियों का घेराव कर रही हैं। शहर के वार्ड नंबर 34, 22 और 16 के लोग सोमवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुंचे। वार्ड 22 की कबीर कॉलोनी के महिलाएं बाल्टी लेकर अधीक्षण अभियंता सुनील गर्ग के कक्ष में पहुंची और उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई। महिलाओं का कहना था कि पानी के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं, वार्ड नंबर 16 की पानी की समस्या को लेकर भी स्थानीय नागरिक जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिले।

निजी ट्यूबवेल ने सूखा दिया सरकारी बोरवेल: जलदाय कार्यालय पहुंचे वार्ड 34 के लोगों ने निजी ट्यूबवैल से महंगे दामों पर पानी बेचने के आरोप लगाए। स्थानीय पार्षद रवि मीणा ने बताया कि विवेकानंद सेक्टर नंबर 4 में मीणा मंदिर के समीप 2 सरकारी ट्यूबवैल हैं। जिनसे करीब 5-7 वर्षों से आसपास के करीब 500 घरों में पानी की सप्लाई दी जा रही है, लेकिन कुछ लोगों ने सरकारी बोरिंग के पास ही निजी बोर कर रखे हैं। इनसे रोजाना करीब 100 से 150 पानी के टैंकर महंगे दामों में बेच रहे हैं। इससे सरकारी बोरिंग का पानी सूख गया है। अधिकारियों ने सरकारी बोर को और गहरा कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद मिनी सचिवालय पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलक्टर बीना महावर को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें अवैध बोरिंग से पानी का दोहन कर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।