Aapka Rajasthan

Alwar पेड़ों से मिलती है प्राणवायु, इनका संरक्षण जरूरी

 
Alwar पेड़ों से मिलती है प्राणवायु, इनका संरक्षण जरूरी
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया। साथ ही पौधों के संरक्षण की शपथ ली और अन्य लोगों को भी पौधे लगाने के लिए जागरूक किया।भाजपा युवा मोर्चा शिवाजी मंडल की ओर से तुलेडा गांव के श्मशान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 21 पौधे लगाए गए। साथ ही नियमित देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बब्बल यादव ने की। इस मौके पर पवन जैन, अध्यक्ष विनोद यादव, विजय यादव, सचिन पंडित, खेमेंन्द्र बेनीवाल, निरंजन नधेडिया, रोहिताश योगी, ओमप्रकाश यादव, हेमंत यादव, पदम जाटव, मुरली यादव आदि मौजूद रहे।

राम वाटिका पार्क में 11 पौधे लगाए : अलवर पर्यावरण संरक्षण एवं पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पंकज शर्मा एवं श्याम सुन्दर शर्मा ने राम वाटिका पार्क और होम्योपैथिक कॉलेज के पास पार्क में विभिन्न प्रजातियों के 11 पौधे लगाए गए। उन्होंने पेड़ों की देखभाल एवं पानी देने की जिम्मेदारी ली है। इस दौरान लविष्का, गौरी, सक्षम, मनोज शर्मा एवं कीर्ति शर्मा भी मौजूद रहे।

स्कूल में लगाए 21 पौधे : राजकीय प्राथमिक साहब जोहड़ा में अभिकृति फाउडेशन के सहयोग से 21 पौधे लगाए गए। छात्र-छात्राओं को पौधों के रखरखाव की शपथ दिलाई गई तथा बच्चों ने उत्साह पूर्वक सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य आदित्य, रिया, लवकेश, आशा, शुभम, मानवी, मानस, शानू गुप्ता व स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार जैन, अध्यापिका अखिलेश कुमारी आदि मौजूद रहे।