Aapka Rajasthan

Alwar इस बार आपको गेहूं पर 275 रुपये, सरसों पर 105 रुपये और चने पर इतने मिलेंगे

 
Alwar इस बार आपको गेहूं पर 275 रुपये, सरसों पर 105 रुपये और चने पर इतने मिलेंगे
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले के ग्रामीण अंचल में रबी फसल की कटाई का दौर शुरू हो गया है। सरसों की फसल पक चुकी है और इसकी कटाई चल रही है। उधर, मार्च के अंत तक गेहूं की फसल की कटाई भी शुरू हो जाएगी। इसे देखते हुए सरकार ने समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं 2,400 रुपए, सरसों 5,650 और चना 5,440 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा। ऐसे में सरकारी खरीद पर गत वर्ष की तुलना में किसानों को गेहूं पर पौने तीन सौ रुपए, सरसों पर 105 और चना बेचने पर 200 रुपए प्रति क्विंटल पर ज्यादा मिलेंगे।

सरकारी खरीद के लिए कराना होगा पंजीयन : जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू 10 मार्च से शुरू होगी। इसके बाद सरसों व चने की खरीद एक अप्रेल से शुरू की जाएगी। इसके लिए किसानों को पहलेे ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। पिछली बार 2,125 रुपए में हुई थी गेहूं खरीद: पिछले साल 2,125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी। इस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2,275 रुपए निर्धारित किया है। इसके साथ ही प्रति क्विंटल पर 125 रुपए बोनस अलग से दिया जाएगा। इसी तरह 5,450 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों व 5,335 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से चने की सरकारी खरीद हुई थी।  गेहूं की सरकारी खरीद 2,400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 10 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए अधिक से अधिक किसान पंजीयन कराकर सरकारी खरीद केन्द्रों पर अपनी फसल को लेकर आएं।

समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद के लिए अलवर डिविजन में कुल 44 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 15 एफसीआई, 25 राजफेड, एक नैफेड व एक एनसीसीएफ और 2 खरीद केन्द्रों पर तिलम संघ के माध्यम से सरकारी खरीद होगी। अलवर जिले में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए कुल 9 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें मालाखेड़ा व गोविंदगढ़ में एफसीआई 2 केन्द्रों के माध्यम से गेहूं की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद करेगी। इसी तरह अलवर शहर सहित खेरली, राजगढ़, रामगढ़, बड़ौदामेव व लक्ष्मणगढ़ में 6 केन्द्रों पर राजफैड सरकारी खरीद करेगा। वहीं, थानागाजी में नैफेड की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद की जाएगी।