Alwar में मंदिर के पुजारी ने की आत्महत्या, मामला दर्ज
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के शिव हनुमान मंदिर मरेठिया का बास के पुजारी अखिलेश (41) पुत्र रामवतार शर्मा ने बुधवार शाम कमरे में फंदा लगा सुसाइड कर लिया। परिवारजनों ने रिटायर पुलिसकर्मी धनीराम खटीक सहित अन्य दो जनों पर ब्लैकमेल कर धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के राठ नगर में स्थित शिव मंदिर के पुजारी अखिलेश शर्मा (41) निवासी मरेठिया का बास रामगंज ने फंदा लगा सुसाइड कर लिया। जिसके परिजनों ने निलंबित पुलिसकर्मी धनीराम सहित तीन के खिलाफ एससी एसटी के केस में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया। इसी को सुसाइड का कारण बताया है। पुलिसकर्मी के बारे में बताया कि धनीराम रिश्वत लेने पर सस्पेंड हो गए थे। अब पुजारी को झूठा फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना चाह रहे थे।
अखिलेश शर्मा पुत्र रामावतार शर्मा राठ नगर में मंदिर की पूजा करते थे। वहां रिटायर पुलिसकर्मी धनीराम, शैलेश खंडेलवाल और हर्षवर्धन से आपस में विवाद हुआ था। उसके बाद पुजारी अखिलेश पर एससीएसटी का मुकदमा दर्ज करा फंसाने की धमकी मिलने लगी। जिसको लेकर 6 मई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी गई। जब उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं तो वह तनाव में आता गया। उस पर ब्लैकमेल करने वाले दबाव बनाते गए। बार-बार धमकियां देने लगे। पहले से अस्पताल के पास बने मंदिर में पुजारी रहते समय भी एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज है। इस कारण पुजारी परेशान होकर तनाव में आते गए। आखिर पुजारी ने सुसाइड कर लिया। परिवारजनों ने पुलिस को इस तरह पुजारी के सुसाइड करने की रिपोर्ट दी है। अब पुलिस मामले की जांच करेगी। पुजारी अखिलेश अविवाहित था।