Aapka Rajasthan

Alwar मृत समझकर पेंशन कर दी बंद, यही हाल अन्य पेंशनरों के भी

 
Alwar मृत समझकर पेंशन कर दी बंद, यही हाल अन्य पेंशनरों के भी

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सरकारी लापरवाही के चलते हर माह अनेक पेंशनरों की पेंशन बंद हो रही है। दरअसल, पेंशनरों का सत्यापन करने वाले कर्मचारी बिना किसी जानकारी के जीवित पेंशनरों को मृत साबित कर देते हैं और मरे हुए को पेंशन के लिए सत्यापन कराने के संदेश आ रहे हैं। कुछ ऐसे ही मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं। शहर के सूर्य नगर निवासी 66 साल की वृद्धा रामकली को भी मृत बताकर उनकी पेंशन बंद कर दी गई। अब यह महिला अपने आपको जीवित साबित करने के लिए बैंक, पेंशन विभाग व समाज कल्याण विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है। महिला ने बताया कि दो साल पहले पति की मृत्यु हो चुकी है।

हार्ट की परेशानी के चलते कुछ माह पहले ही ऑपरेशन करवाया है। अब पेंशन नहीं आने से ना दवा खरीद पा रही हैं और ना ही अपना खर्चा उठा पा रही हैं। बैंक ने पेंशन के दस्तावेज पर मृत लिखकर दे दिया है। अब पेंशन शुरू नहीं हो पा रही है। महिला ने बताया कि मेरे खाते में हर माह एक हजार रुपए पेंशन आती थी, जो पिछले कई माह से नहीं आ रही है। मेेरे घर में कमाने वाला कोई नहीं। मैं बीमारी के चलते सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं काट सकती, इसलिए आज तक पेंशन शुरू नहीं हुई। मुझे मरा दिखाया गया है लेकिन सरकारी मशीनरी की व्यवस्था ही मरी हुई है। मृत पति को फोन कर बुला रहे हैं, सत्यापन करवा लो : महिला ने बताया कि मेरे पति सगरू राम की मृत्यु हो चुकी है। उनकी पेंशन भी बंद हो गई है लेकिन आज भी उनके मोबाइल पर बार-बार सत्यापन करवाने के लिए फोन आ र