Aapka Rajasthan

Alwar राज्य स्तर पर दिनेश कुमार सैनी, मनीषा और कैलाश चंद मीणा को दिया गया पुरस्कार

 
Alwar राज्य स्तर पर दिनेश कुमार सैनी, मनीषा और कैलाश चंद मीणा को दिया गया पुरस्कार 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शिक्षक दिवस पर गुरुवार को राज्य और जिला स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें अलवर जिले के तीन शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मान मिला। वहीं, तीन शिक्षक जिला स्तर पर सम्मानित किए गए। शिक्षक दिनेश कुमार सैनी, मनीषा और कैलाश चंद मीणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया।

वहीं, जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नयाबास आयोजित हुआ। स्कूलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलेश्वरबास (रामगढ़) के शिक्षक महेश चंद सैनी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांदरी (थानागाजी) के मदन लाल यादव और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी सवाईराम के जीवनलाल वर्मा को जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया। तीनों शिक्षकों ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किए और बच्चों को खेल-खेल में पाठ पढ़ाने की पहल की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने तीन शिक्षकों को 11-11 हजार रुपए का चेक, शील्ड, प्रशस्ति-पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसी दौरान स्कूली छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर नगर निगम मेयर घनश्याम गुर्जर, पं. धर्मवीर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान, एडीईओ मुकेश किराड़, स्कूल प्रधानाचार्य शीला आदि मौजूद रहे।

स्कूल में 5 लाख रुपए से बनेगा शौचालय, टैबलेट बांटे: सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले कक्षा 8, 10 और 12 के 68 मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस पर टैबलेट का वितरण वन मंत्री की ओर से किया गया। इसमें जो छात्र-छात्राएं नहीं पहुंच पाए तो उनके अभिभावकों ने टैबलेट को ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने इस स्कूल में 5 लाख रुपए विधायक कोटे से देने की घोषणा की। इस राशि में बालिकाओं के लिए शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

राजगढ़ बडला राउप्रावि के शिक्षक दिनेश कुमार सैनी को शिक्षा में नवाचार के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षामंत्री मदन दिलावर, शिक्षा विभाग सचिव कृष्ण कुनाल एवं माशि निदेशक आशीष मोदी ने शिक्षक दिनेश कुमार को शॉल ओढ़ाकर, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं चेक देकर सम्मानित किया।नौगांवा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की व्याख्याता मनीषा को जयपुर में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।