Alwar अस्थाई पटाखा दुकानों पर दुकानदरों की कांस्टेबल से हाथापाई, दो गिरफ्तार
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर के घंटाघर के पास सोमवार रात अस्थाई रूप से लगी दुकानों पर पहुंचे कांस्टेबल से दुकानदारों ने हाथापाई कर दी। कांस्टेबल ने पटाखों के बारे में पूछा। इस दौरान फर्जी कांस्टेबल समझकर दुकानदारों ने झड़प की। मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है।दुकानदार राजेंद्र जाटव ने बताया- एक आदमी पुलिस की वर्दी पहनकर पूछने आया था कि पटाखे (बम) कहां हैं। उसने मना कर दिया कि यहां कोई बम नहीं है। उसके बाद पास में से आवाज आई कि कोई फर्जी आदमी है। इसके बाद पुलिसकर्मी के साथ बहस हो गई।कांस्टेबल ने मेरी कॉलर पकड़ ली। इसके बाद पुलिस दो जनों को कोतवाली ले गई। दुकानदार और अन्य लोग भी वहां आ गए। कई लोग आरोप लगाते रहे कि पुलिस दुकानदारों से उगाही करने में लगी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।
घंटाघर के आस-पास रोड पर अस्थाई दुकानें लगी
दुकानदारों ने बताया-करीब साढ़े 9 बजे का समय था। दीपावली पर घंटाघर के आस-पास रोड पर अस्थाई दुकानें लगी हैं। वहां एक होमगार्ड का जवान आया। उसने पूछा- पटाखे किस दुकान पर हैं। दुकानदार ने कहा- कहीं नहीं हैं। कुछ ही दूरी पर दूसरे दुकानदारों के बीच में से आवाज आने लगी कि फर्जी पुलिसकर्मी है।इसके बाद दुकानदार और कांस्टेबल की झड़प हो गई। पहले दुकानदार को कांस्टेबल ने पकड़ लिया। इस दौरान बाकी दुकानदार भी आ गए और होमगार्ड से धक्का-मुक्की की गई। दुकानदारों का कहना है कि कांस्टेबल को फर्जी समझकर हाथापाई हो गई थी। पुलिस दो जनों को पकड़कर कोतवाली लेकर आई।