Alwar शौर्य जागरण यात्रा 19 सितंबर को पहुंचेगी जिला, कंपनी बाग में होगी धर्मसभा

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सनातन संस्कृति और हिंदुओं पर लगातार हो रहे प्रहार के विरोध में बजरंग दल की ओर से देश भर में निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा अलवर जिले के चिकानी में 19 सितंबर को पहुंचेगी। यात्रा में आने वाले चिकानी से कंपनी बाग अलवर तक आएंगे। यहां कंपनी बाग में एक घंटे की धर्मसभा होगी। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री का उद्बोधन रहेगा। विहिप के संजय पंडित ने बताया कि इस शौर्य जागरण यात्रा के बाद होने वाली धर्म सभा में जिले भर के कई हजार लोग आएंगे। सबसे पहले यात्रा चिकानी में पहुंचेगी। वहां के बाद अलवर के कंपनी बाग आएंगे। यहां आने के बाद सभा होगी। जिसे विहिप के केंद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी चल रही है। कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। शौर्य जागरण यात्रा के पोस्टर का विमोचन एक दिन पहले शुक्रवार को शौर्य जागरण यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। इसके अलावा आवश्यक तैयारी जारी है। समिति के स्तर पर सबको अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
पांडुपोल एवं भर्तृहरि मेले के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए
अलवर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पुखराज सेन ने 17 से 20 सितम्बर तक भरने वाले पांडुपोल एवं 21 से 23 सितम्बर तक भरने वाले भर्तृहरि महाराज के मेले में कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था के िलए मजिस्ट्रेट नियुक्त िकए हैं। हनुमानजी महाराज पांडुपोल के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट थानागाजी मनीषा कुमारी मीना को मेला मजिस्ट्रेट व तहसीलदार अभिषेक यादव को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार भर्तृहरि महाराज मेले के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट मालाखेड़ा धीरेन्द्र सिंह को मेला मजिस्ट्रेट व तहसीलदार मालाखेडा राकेश जैन को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर नरेश सिंह तंवर ओवर ऑल मजिस्ट्रेट रहेंगे।