Alwar एसडीएम को भरतपुर कमिश्नर बनाया गया, कई अफसरों का तबादला
अलवर न्यूज़ डेस्क, सरकार ने देर रात अलवर SDM प्रतीक जुइकर सहित कई RAS अधिकारियों के तबादले कर दिए। एसडीएम प्रतीक को भरतपुर डवलपमेंट अथॉरिटी में कमिश्नर लगाया है। कार्मिक विभाग ने देर रात IAS, RAS और IPS व भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। अलवर एसडीएम IAS प्रतीक जुइकर को आयुक्त भरतपुर विकास प्राधिकरण, यथार्थ शेखर को अलवर उपखंड अधिकारी लगाया है।इनके अलावा RAS सोहनराम चौधरी को भू प्रबंध अधिकारी अलवर, लोकेश कुमार मीणा को मत्स्य यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार, सुमित्रा मिश्र को एडीएम भिवाड़ी, दिनेश शर्मा को एसडीएम नारायणपुर, पिंकी को एसडीएम थानागाजी, रेखा यादव को एसडीएम कोटकासिम, हरकेश मीना को एसडीएम रैणी पद पर लगाया है।

अलवर से राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान को एसडीएम खण्डार सवाईमाधोपुर और जिला परिषद सीईओ रामस्वरूप चौहान को एडीएम दौसा लगाया है। भारतीव वन सेवा के अधिकारी संग्राम सिंह कटियार को वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक सरिस्का बाघ परियोजना पद पर लगाया है।
