Alwar तेज गति से वाहन चलाने पर डांटा तो दो पक्षों में मारपीट, वीडियो में देखें छप्पनिया अकाल की दर्दभरी दास्तान
Oct 26, 2024, 11:20 IST
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के ओदरा गांव में पड़ौसी युवक को तेज रफ्तार से बाइक नहीं चलाने के लिए टोकना भारी पड़ गया। दो पक्षों में लाठी फर्सी चल गई। जिससे एक पक्ष 3 जनों को गंभीर चोट लगी हैं। जिसमें से दो को अलवर रैफर किया गया।
ओदरा गांव में निवासी रइश ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनके पिता ममन खान ने अपने पड़ोसी के लड़के को बाइक तेज चलाने पर टोक दिया था। जिसके बाद पड़ोसी एक राय होकर आए। आते ही लाठी डंडों से हमला कर दिया। बिना किसी बातचीत के ताबड़तोड़ हमला करने की वजह भी पूरी तरफ समझ नहीं आई। गांव के सब्बीर, सोकत,दीनू,हासम व बाकी परिवार के लोगों ने एक राय होकर हमला किया था। जिसमें पिता ममन व महिला आसुदी सहित कुल 6 जने घायल हुए। दो की हालत खराब होने पर अलवर रैफर किया गया। बाकी का किशनगढ़बास अस्पताल में इलाज जारी है।