Aapka Rajasthan

Alwar में निजी स्कूल संचालक से 38 हजार की ठगी, मामला दर्ज

 
Alwar में निजी स्कूल संचालक से 38 हजार की ठगी, मामला दर्ज 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर बहरोड़ में स्कूल कीमहिला डायरेक्टर को अपने झांसे में लेकर 38000 ठग लिए। जब तीसरी बार पैसे मांगे तो डायरेक्ट को ठगी का एहसास हुआ। महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। माय छोटा स्कूल डायरेक्टर शालिनी यादव ने बताया कि उनके पास दोपहर करीब 2 बजे अनजान नंबर से फोन आया। उन्हें एक व्यक्ति ने कहा कि मैं आपको 2 हजार भेज रहा हूं। शालिनी यादव के पास 2 हजार का मैसेज आया। वापस व्यक्ति (ठग) ने कॉल कर के कहा कि मेम आपके पास गलती से 2000 के बजाय 20 हजार रुपए डल गए। अब आप मुझे वापस 18000 रुपए डाल दीजिए। उसने शालिनी यादव के व्हाट्सएप नंबर पर एक बार कोड भेज और पैसे स्कैन कर डालने की बात कही। जिस पर शालिनी ने एक बार 18000 और दूसरी बार ₹20000 ट्रांसफर कर दिए। जब तीसरी बार ठगने और पैसे मांगे तब ठगी होने का एहसास हुआ और डायरेक्टर ने अपने पति वेटरनरी डॉ शैलेंद्र कुमार यादव को कॉल किया ओर पूरी जानकारी उन्हें बताई गई।

शालिनी यादव कोटपूतली जिले के बनारस गांव की रहने वाली है और बहरोड़ में स्कूल संचालित करती हैं। पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। वहीं 1930 पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई गई है। डॉ एस. के. यादव ने बताया कि टेंपो खरीदने के लिए खाते में पैसे जमा किए हुए थे। उन्हें हरियाणा के नारनौल से स्कूल के लिए सेकेंड हैंड टेंपो खरीद करना था।