Aapka Rajasthan

Alwar पुरानी रंजिश के चलते स्कूल लेक्चरर और उसकी मां को बदमाशों ने लाठियों से पीटा

 
Alwar पुरानी रंजिश के चलते स्कूल लेक्चरर और उसकी मां को बदमाशों ने लाठियों से पीटा

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के कठूमर थाना क्षेत्र के पावटा गांव में पुरानी रंजिश के चलते सरकारी लेक्चरर व उनकी मां को गांव के कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर सरिए व टाचिए से पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दिया। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

जिला अस्पताल में भर्ती लेक्चरर रामावतार मीना।

जिला अस्प्ताल में भर्ती पावटा गांव निवासी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदाकान स्कूल में लेक्चरर घायल रामवतार मीणा ने बताया कि वह अपने पिता टन्डूराम मीणा को खेत पर खाना देकर वापस घर आ रहा था। रास्ते में यादराम मीणा पुत्र राधा कृष्ण, हरि सिंह पुत्र राधा कृष्ण, बेनी प्रसाद, घनश्याम पुत्र यादराम, राकेश पुत्र यादराम सहित करीब 15 जनों ने उसे रास्ते में घेर लिया। सरिए व टाचिए से मारपीट कर दी। उसी समय पीछे-पीछे आ रही मां विष्णी देवी बेटे को बचाने लगी उस पर भी वार कर दिए। लाठी,डंडे, सरिया और टाचिया से जमकर मारपीट की। जिससे सिर, पैर और हाथ की उंगलियों पर गहरी चोट लगी हैं। पहले कठूमर CHC और उसके बाद राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया गया। रामावतार मीना ने बताया कि करीब 1 महीने पहले उनके पिता ट्रैक्टर लेकर हमारे खेत में जा रहे थे। तब आरोपियों ने ट्रैक्टर ले जाते पिता के साथ भी मारपीट की थी। लेकिन तब आपसी समझाइश से मामला शांत हो गया था।