Alwar अंधेरे में सड़कें, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल
May 15, 2024, 17:25 IST

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर का विस्तार होता जा रहा है। नई कॉलोनियां बस रही हैं, लेकिन यहां सुख-सुविधाओं का अभाव नजर आ रहा है। ऐसी ही एक कॉलोनी है अंबेडकर नगर। कहने को तो यह शहर की नई कॉलोनी है, लेकिन यहां न तो रोड लाइट्स है और न ही पीने को पानी। इस कॉलोनी को यूआईटी ने बनाया था। लोगों ने इस उमीद के साथ मकान खरीदे थे कि यहां सभी सुविधाएं मिलेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। यहां रोड लाइट्स का अभाव है, जिसकी वजह से रात के समय यहां अंधेरा रहता है। ऐसे में लूटपाट का खतरा बना रहता है। हाल ही यहां एक व्यक्ति का मोबाइल भी बदमाश छीनकर ले गए। कई ब्लॉक्स में सड़कों का भी अभाव है। गलियों की सड़कें टूटी-फूटी हुई है। विभाग की ओर से इनकी मरमत नहीं करवाई जा रही है।
पीने का पानी भी नसीब नहीं: पानी की समस्या से भी यह इलाका जूझ रहा है। सरकारी पाइपलाइन से पानी समय पर नहीं आता है, जिसकी वजह से लोगों को टैंकर से पानी की आवश्यकता को पूरा करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में कॉलोनी में नए मकान और बनेंगे, ऐसे में लोगों की संया बढ़ने पर इन समस्याओं में और इजाफा होगा।
कॉलोनी के लोग बोले
हमारी कॉलोनी और आसपास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुता नहीं हैं। ऐसे में महिलाओं और बालिकाओं के लिए रात के वक्त घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। कॉलोनी में अंधेरा होने से पिछले दिनों घर के सामने खड़ा दोपहिया वाहन चोरी हो गया था। कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट्स हीं है। ज्यादातर गलियों में शाम होते ही अंधेरा हो जाता है।