Aapka Rajasthan

Alwar सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक

 
Alwar सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  जिला प्रशासन की ओर से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए 5 दिसबर तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को परिवहन विभाग के उड़न दस्ते एवं यातयात पुलिस ने शहर के कई स्कूलों में विद्यार्थियों को यातायात के नियम बताए।राजकीय महात्मा गांधी सैकण्डरी स्कूल चांदोली, अलवर पब्लिक स्कूल एवं नवीन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एवं चिनार पब्लिक स्कूल में सेमिनार आयोजित कर सड़क सुरक्षा एवं गुड सेमेरिटन नियमों की जानकारी दी गई।

आरटीआई सतीश कुमार ने बताया कि इसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित 520 पपलेट वितरित किए गए। साथ ही यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग विभाग ने 102 वाहनों पर रिलेक्टर टेप लगाई तथा प्रवर्तन कार्यवाही के अंतर्गत बिना 4 सीट बेल्ट नहीं लगाने, 73 लोगों के हेलमेट नहीं पहनने, 2 वाहनों को ओवरलोड वाहन संचालन करने, 5 वाहनों को बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र संचालित करने, 56 वाहनों को निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने एवं 28 वाहनों को नो पार्किंग के लिए चालान किए गए।