Alwar आरजीएचएस व पेंशनधारियों को दवा के लिए भटकना पड़ रहा

मरीजों को हो रही परेशानी : क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण के कारण पूर्व में बनी सहकारी उपभोक्ता भंडार की आयुर्वेद दुकान को धराशायी किया जा रहा है। इसके कारण पिछले काफी दिनों से यह दुकान बंद है। वहीं, नई दुकान पर अभी निजी फर्म का कब्जा है। जानकारी के अनुसार आरजीएचएस योजना के अंतर्गत अलवर शहर में 5 आयुर्वेद की दुकान पंजीकृत हैं। इसमें से एक सहकारी उपभोक्ता भंडार और 4 निजी मेडिकल स्टोर हैं। इसमें से सहकारी उपभोक्ता भंडार की आयुर्वेद दवा की दुकान सामान्य अस्पताल परिसर में संचालित है। वहीं, अब पिछले कई दिनों से यह दुकान बंद होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है।निजी फर्म की ओर से अभी दुकान खाली नहीं की गई है। इससे मरीजों को आयुर्वेद दवा के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस मामले में पीएमओ को तुरंत एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई करानी चाहिए। इसके साथ ही निजी फर्म का ड्रग लाइसेंस निरस्त करने के लिए विभाग को पत्र लिखा जाना चाहिए।