Aapka Rajasthan

Alwar भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर आज कार्यक्रम

 
Alwar भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर आज कार्यक्रम

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु के 93वें बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह बलिदान दिवस समारोह समिति की ओर से शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  समिति के संयोजक जोगेंद्र कोचर एवं सचिव प्रमोद मलिक ने बताया कि सुबह 8 बजे से भगतसिंह चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। यहां हुक्मचंद रौनक कव्वाल देश भक्ति के गीतों का कार्यक्रम पेश करेंगे।

शहीद दिवस: भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को देश ऐसे कर रहा है याद - shaheed  diwas 2018 nation remembering bhagat singh rajguru skhudev tedu - AajTak

अतिथि के रूप में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली सहित अन्य लोग शामिल होंगे। शनिवार शाम 6 बजे सामान्य चिकित्सालय स्थित आईएमए हाल में रंग संस्कार थिएटर ग्रुप की ओर से शहीद भगत सिंह पर नाटक का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम में समिति की ओर से आयोजित चित्रकला, निबंध, भाषण एवं गीत-कविता प्रतियोगिता के 64 विजेता संभागियों का सम्मान किया जाएगा। समाज सेविका सुनीता मित्तल को डॉ. भागीरथ भार्गव स्मृति सम्मान, कला भारती के निदेशक चिन्मय पाराशर को ओमकार नाथ शर्मा स्मृति सम्मान एवं समग्र शिक्षा में इंजीनियर राजेश लवानिया को आशा शर्मा स्मृति सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जीवन सिंह मानवी करेंगे।