Aapka Rajasthan

Alwar साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

 
Alwar साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी लोगों को फर्जी सिम से कॉल कर झांसा देकर अपने फर्जी खातों में राशि डलवाते थे। पुलिस की साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ जारी है तथा वारदात में प्रयुक्त तीन मोबाइल एक फिंगर प्रिंट मशीन में 166 सिम कार्ड जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक जिला खैरथल-तिजारा के नेतृत्व में साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में साइबर सेल डीएसटी एवं थाना किशनगढ़बास की संयुक्त टीम की ओर से ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।

थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र के कुछ अपराधी लगातार फर्जी सिम का प्रयोग कर भोले भाले लोगों को फोन कॉल करके अपने फर्जी खातों में रकम डलवा कर विभिन्न एप्स से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑनलाइन ठगी करने वालों का डाटा कलेक्शन के लिए साइबर सेल को निर्देशित किया और साइबर सेल की ओर से तकनीकी सहयोग से डाटा तैयार किया गया। एसपी की ओर से राजेंद्र सिंह निरवान पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन व नेतृत्व में डीएसटी टीम व पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई व ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया।

मुखबिर से सूचना प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के सुपरविजन में थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार उप निरीक्षक डीएसटी टीम प्रभारी एवं टीम की ओर से अलग-अलग राज्यों में दबिश दी जाकर 28 मई से 6 जून तक घेराबंदी कर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन, एक फिंगरप्रिंट मशीन व 166 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 5 जून को सूचना मिली कि कस्बे के बाईपास स्थित खुराना गार्डन के पास तीन लड़के ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं जिनमें एक व्यक्ति फर्जी सिम कार्ड बेचने के लिए आया हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए अपराध प्रमाणित पाया जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फिंगरप्रिंट मशीन, तीन मोबाइल फोन व 166 फर्जी सिम कार्ड ज्ब्त किए जाकर मामला दर्ज किया गया। मामले में गिरफ्तार आरोपी लोकेश कुमार पुत्र गोपीराम निवासी सुभाष नगर खैरथल, समयदीन पुत्र फजरू निवासी खानपुर मेवान किशनगढ़बास, आमिर पुत्र मुस्ताक निवासी घाटला अलवर को गिरफ्तार किया गया है।