Alwar थानाधिकारी को निलंबित कर मृतक की पत्नी को नौकरी व मुआवजा देने की मांग

अलवर न्यूज़ डेस्क, मालाखेड़ा गंगोत्री से कावड़ लेकर आ रहे दो कांवड़ियों को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में मुरारी चौधरी पुत्र चेतराम उम्र 27 साल निवासी बरखेड़ा थाना मालाखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा राजवीर पुत्र रमेश चौधरी निवासी बरखेड़ा थाना मालाखेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा अलवर-राजगढ़ मेगा हाईवे के कमल होटल कलसाड़ा बाइपास पर सुबह 4 बजे हुआ। रोडवेज बस के चालक ने बस को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए सड़क पटरी पर खड़े दोनों कांवड़ियों को टक्कर मार दी।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के लिए थाने पर फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। वहीं, शिविर में मौजूद कांवड़ियों ने थाने पहुंचकर सो रहे पुलिसकर्मियों को जगाया। लोगों ने मृतक व घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद गांव बरखेड़ा के लोग मालाखेड़ा सीएचसी पर एकत्रित होने लगे। मौजूद लोगों ने पुलिस से बस को पकड़ने व चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। मृतक के साथी कांवड़िया सतीश पुत्र कन्हैया ने बताया कि सुबह 4 बजे शौच करने के बाद मुरारी चौधरी व राजवीर अन्य साथियों के आने का इंतजार करते हुए कच्ची पटरी पर सड़क किनारे खड़े थे।
अचानक अलवर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे मुरारी की मौके पर ही मौत हो गई तथा राजवीर घायल हो गया। उसने घटना की सूचना पुलिस को देने के लिए थाने पर फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। घायलों को लेने के लिए अलवर से 108 एंबुलेंस भी आ गई। इसके बाद कांवड़िया व डेरे के लोग मालाखेड़ा थाने आए तथा सो रहे पुलिसकर्मियों को जगाया। मृतक को मालाखेड़ा सीएससी पहुंचाया। मालाखेड़ा। कांवड़िए की मौत के बाद गुस्साए लोग सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए। गोविंदगढ़। गांव बरबरा के कुछ युवकों का एक समूह कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था। हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटते समय दिल्ली के पास एक पिकअप ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवक घायल हो गए तथा एक युवक बलजीत पुत्र मनोहरी लाल गुर्जर निवासी बड़बरा थाना गोविंदगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।