Aapka Rajasthan

Alwar फर्जी नियुक्ति जांच पर ‘कुंडली’ मारे बैठी पुलिस

 
Alwar फर्जी नियुक्ति जांच पर ‘कुंडली’ मारे बैठी पुलिस
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  जिला परिषद में हुई फर्जी नियुक्तियों को लेकर एसओजी ने अपनी प्रारंभिक जांच एक माह में ही पूरी कर दी थी, लेकिन आगे की जांच अरावली विहार थाने की पुलिस नहीं कर पाई। 8 माह बीत गए। अभी 6 माह से ज्यादा समय और लगने की संभावना है। वहीं शिकायतकर्ताओं ने फिर से सरकार को चिट्ठी लिखी है। कहा है कि पुलिस इस मामले में देरी कर रही है। ये भी कहा है कि जिला परिषद ने इन भर्तियों का रेकॉर्ड भी 2 माह पहले दे दिया था।

ये था मामला : जिला परिषद की ओर से पिछले वर्षों में शिक्षकों व लिपिकों की भर्ती की गई थी। इन्हीं भर्तियों में खेल हुआ। इस मामले की शिकायत एसओजी जयपुर से हुई। इस प्रकरण को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो एसओजी जयपुर की जिला परिषद में एंट्री हुई और जांच रिपोर्ट के आधार पर चार लोगों पर अलवर में पुलिस ने अगस्त 2023 में रिपोर्ट दर्ज की। अरावली विहार थाने में शिक्षक रुकमणी नंदन शर्मा, लिपिक कमल सिंह व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहले विधानसभा चुनाव आया और अब लोकसभा चुनाव के चलते जांच आगे नहीं बढ़ाई जा रही।

ये थी जांच रिपोर्ट : एसओजी जयपुर के जांच निरीक्षक सुरेश कुमार का कहना था कि जिला परिषद की इन नियुक्तियों में पूरा जांच दल कटघरे में है। इसमें शाखा लिपिक, नियुक्ति देने वाले अफसर, दस्तावेज सत्यापन दल, विधि से जुड़े लोगों की जांच विस्तृत होनी चाहिए।