Aapka Rajasthan

Alwar पुलिस पूछताछ में का खुलासा- पटाखे फोड़ने से लगी आग

 
Alwar पुलिस पूछताछ में का खुलासा- पटाखे फोड़ने से लगी आग

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर खैरथल में 1 मार्च की रात्रि काे हुई आग लगने की घटना में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री से आग लगने का कारण बताया है। घटना की रिपोर्ट खैरथल थानाधिकारी की ओर से विस्फोटक अधिनियम के तहत कराई गई है। खैरथल थानाधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि 1 मार्च की रात्रि करीब 8.30 बजे रोहिताश्व भडभूंजा निवासी खैरथल स्थित अमीर की चक्की के पास आग लगने की सूचना मिली थी। माैके पर मकान की छत एवं दीवारे गिरी हुई थी।

घटनास्थल पर मौजूद लाेगाें के बताए अनुसार गैस सिलेंडरों में आग लगने एवं सिलेंडर फटने की जानकारी मिली थी, जबकि घटना स्थल पर पटाखे फटने की आवाज भी आ रही थी। प्रथम दृष्टया मामला सिलेंडर फटने का लग रहा था, लेकिन घटना के उपरान्त मकान के मलबे काे पूर्ण रूप से साफ करने पर सिलेंडर के अवशेष नहीं पाए गए। घटनास्थल पर बिना ब्रांड के 9 सूतली बम, 12 बूलेट बम, 5 आतिशबाजी पटाखे, 40 बंद पैकिट डब्बे के अंदर पटाखे, 12 खाली खोखे सहित एक प्लास्टिक कटटे में 5.50 किलाग्राम बारूद भीगा हुआ मिला तथा पटाखे चलाने के काम में आने वाले दाे पाइप मिले। जिससे स्पष्ट हुआ कि घटना सिलेंडर फटने से नहीं हुई।

गहराई से जांच करने पर पता चला कि मकान मालिक नरेन्द्र पुत्र रोहिताश भडभूंजा व उसका परिवार घनी आबादी क्षेत्र में पटाखे बारूद का काम करते है, जाे कि मानव जीवन काे संकट में डाल रहे है। मकान मालिक नरेन्द्र से पटाखे के काम करने का काेई लाइसेंस नहीं मिला है। जिस पर विस्फोटक अधिनियम 1884 व 285, 286 के तहत मामला दर्ज किया गया है।