Aapka Rajasthan

Alwar में पुलिस ने गो तस्करी मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

 
Alwar में पुलिस ने गो तस्करी मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर भिवाड़ी की खुशखेड़ा थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके कब्जे से गोकशी के लिए ले जाई जा रही 10 गायों को मुक्त कराकर बूढ़ीबावल की गौशाला में भिजवा दिया है। खुशखेड़ा थानाधिकारी हनुमान यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र कारोली से सलारपुर के जंगल में बंध के पास रेलवे लाइन पुल की तरफ एक गौ तस्कर करीब 10 गौ वंश को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना पर एएसआई अजीत सिंह सलारपुर के जंगल में बंध के पास रेलवे लाइन पुल के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति 9 से 10 गौवंश को रेलवे लाइन पुल के पास से हरियाणा की तरफ ले जा रहा था। जिसके बाद 20 मीटर दूरी पहले ही पुलिस जीप देखकर सरसों की खड़ी फसल में घुस गया। पुलिस ने गौवंशों को अपने कब्जे में लिया जिनमें एक गाय , 8 बछड़े, 1 बछिया थी।

इन सभी को पास में ही स्थित बूढ़ीबावल गौशाला में छुड़वा दिया गया। पुलिस गौ तस्कर का सरसों के खेतों में से पीछा करती ही टपूकड़ा के गोपाली चौक से मिलकपुर जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो वहां पर साइड में एक खुले प्लाट में से बदमाश भागता हुआ दिखाई दिया। जिसका पीछा कर पुलिस ने उसको पकडा। पूछताछ मेंआरोपी ने अपना नाम कामिल (25) पुत्र समसू मेव निवासी मिलकपुर तुर्क टपूकडा बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वह इन गौवंश को सलारपुर के जंगल से इकट्ठा कर गोकशी के लिए नूंह मेवात हरियाणा बेचने ले जा रहा था। पुलिस ने आरबीए एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।