Aapka Rajasthan

Alwar पिटबुल, बुलडॉग व रॉटविलर श्वानों के नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन

 
Alwar पिटबुल, बुलडॉग व रॉटविलर श्वानों के नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  केंद्र सरकार ने श्वानों की खूंखार प्रजातियों को पालने, खरीद व बिक्री पर रोक लगा दी है। इसे देखते हुए पशुपालन विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पशुपालन विभाग ने कह दिया है कि बैन प्रजातियों के श्वानों के रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाएंगे और न ही उनका इलाज किया जाएगा। केंद्र के आदेश का पशुपालन विभाग पूरी तरह पालन कराएगा।  जिलेभर में पिटबुल, बुलडॉग, रॉटविलर समेत कई खूंखार श्वानों की प्रजातियों के श्वान लोग घरों में पाल रहे हैं। हैरत ये है कि इनके खूंखार होने के बाद भी लोगों के बचाव के इंतजाम न तो विभागों के पास हैं और न डॉग लवर्स के पास। नगर निगम में श्वानों के रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि जयपुर से लेकर अन्य नगर निगमों में श्वानों के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। श्वानों के हमले पर क्या कार्रवाई होगी, किसी को पता नहीं हैँ।

इन प्रजातियों को किया बैन...विदेशों में भी पालने पर पाबंदी : रॉटविलर, अमरीकन बुलडॉग, पिटबुल टैरियर, वोल्फ डॉग, मास्को गार्ड, केन कार्सो, जैपनीज टोसा, अकीता समेत 23 विदेशी नस्ल के श्वानों पर बैन लगाया गया है। जर्मनी, डेनमार्क, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड, रोमानिया, कनाड़ा, इटली व फ्रांस में भी पिटबुल के पालने पर रोक है। ये बेहद ताकतवर होता है। गुस्सा आने पर ये अपने जबड़ों से जिस भी चीज को पकड़ता है फिर उसे छुड़ाना आसान नहीं है।

पशुपालन विभाग ऐसे लगाएगा अंकुश

खतरनाक श्वानों की ब्रिडिंग नहीं होने देगा।

बीमार आदि होने पर इलाज मुहैया नहीं कराया जाएगा।

बिना पंजीकरण के शहर में चल रहे डॉग क्लीनिक पर कार्रवाई होगी।

इन श्वानों का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा।

केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करवाया जाएगा। श्वानों की खूंखार प्रजातियों का वैक्सीनेशन नहीं करेंगे। साथ ही इलाज भी मुहैया नहीं हो पाएगा।