Aapka Rajasthan

Alwar फिजिक्स टीचर ने 12वीं की छात्रा से की छेड़छाड़, लोगों में आक्रोश

 
Alwar  फिजिक्स टीचर ने 12वीं की छात्रा से की छेड़छाड़, लोगों में आक्रोश 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास की छात्रा (16) के साथ फिजिक्स टीचर ने छेड़खानी की। आरोप है कि टीचर ने प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर देने की बात कहकर गलत हरकत की। छात्रा किसी तरह वहां से बचकर निकली। बुधवार को आरोपी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने टीचर को हिरासत में लिया है। इससे पहले 5 फरवरी को पीड़िता के परिवार वालों ने स्कूल के प्रिंसिपल से भी शिकायत की थी। स्कूल प्रबंधन ने इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। मामला खैरथल के किशनगढ़बास का है।

स्कूल में हंगामा

पीड़िता के भाई ने बताया- मेरी बहन किशनगढ़ बास के उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ती (साइंस) है। इसी स्कूल में फिजिक्स का लेक्चरर सतीश (36) है। वह पिछले कई दिनों से मेरी बहन के साथ गलत हरकत कर रहा था। इसकी खबर बहन ने हमलोगों को दी। 5 फरवरी को हमलोगों ने स्कूल के प्रिंसिपल अनिल अग्रवाल को बताया। इसके बाद स्कूल का स्टाफ मेरे घर आया। कहा कि गलती हो गई है। माफ कर दो। इसके बाद बुधवार को फिर से सतीश ने मेरी बहन के साथ गलत हरकत कर दी। यह मामला माफी योग्य नहीं है। उधर, बुधवार को लेक्चरर की हरकत के बाद काफी संख्या में गांव वाले भी स्कूल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने आरोपी सतीश को स्कूल से ही हिरासत में लिया है।

दो दिन पहले भी की थी छेड़खानी, स्कूल ने बनाई कमेटी

किशनगढ़बास थाना प्रभारी ज्ञानचंद ने बताया- पीड़िता का आरोप है कि सतीश कई दिनों से परेशान कर रहा था। वह पहले भी उसे लैब में ले जाकर छेड़खानी कर चुका है। जब उसने विरोध किया तो वह परेशान करने लगा। 5 फरवरी को टीचर ने छात्रा को लैब में बुलाया था। कहने लगा- बुधवार को प्रैक्टिकल एग्जाम है। ​यदि नंबर चाहिए तो वह जो कहेगा, करना पड़ेगा। इतना कहने के बाद वह छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद वह धक्का मारकर वहां से भाग गई। घर जाकर पूरी घटना छात्रा ने परिवारवालों को बताई। इसके बाद परिजन उसी शाम को प्रिंसिपल के घर पहुंचे और शिकायत दी। इसके बाद कमेटी बनाकर जांच करने का आश्वासन दिया।

शिक्षक को थाने लेकर पहुंची पुलिस

सतीश की शिकायत के बाद भी उसकी गंदी हरकत नहीं रुकी। पीड़िता छात्रा का कहना है- इसके बाद भी टीचर ने गलत हरकत की। बुधवार को उसने दोबारा लैब में छेड़खानी शुरू कर दी थी। इस पर वह स्कूल से निकल सीधे घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद ये बात जब ग्रामीणों को भी पता चली तो वे परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे। इधर, भीड़ को देख आरोपी शिक्षक स्कूल में ही ​छुप गया। किशनगढ़बास थाना प्रभारी ज्ञानचंद ने बताया कि परिजनों ने फोन कर सुबह घटना की जानकारी दी थी। इस पर टीम स्कूल पहुंची और टीचर को हिरासत में लेकर थाने आई, जिससे अभी पूछताछ की जा रही है। आरोपी तिजारा के खलीलपुरी गांव का रहने वाला है। शादीशुदा है और उसके दो बेटे है। उधर, प्रिंसिपल अनिल अग्रवाल ने बताया कि शिकायत के बाद टीम का गठन किया गया है। उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। यदि टीचर दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक अगस्त 2022 से स्कूल में कार्यरत है।