Aapka Rajasthan

Alwar फुलेरा दूज का अबूझ सावामार्च में, सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होगा

 
Alwar फुलेरा दूज का अबूझ सावामार्च में, सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होगा
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवरवसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त के बाद सबसे बड़ा सावा मार्च में फुलेरा दोज का रहेगा। अबूझ सावा होने के कारण इस दिन बड़ी संख्या में शादियां होगी। सामाजिक संगठनों की ओर से सामूहिक विवाह के आयोजन भी किए जाएंगे। इसको लेकर समाजों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इधर, इस साल फरवरी माह में अधिक मुहूर्त होने से हर दिन शहनाई बज रही है। गली मोहल्लों और कॉलोनियों में बैंडबाजे बज रहे हैं और मैरिज होम भी सज रहे हैं। रविवार को भी शादी का बड़ा सावा रहा। इसके चलते मोबाइल डीजे पर नाचते बाराती हर तरफ नजर आए। ज्यादातर मैरिज होम बुक रहे।  इस माह होने वाली शादियों व आगामी दिनों में होने वाली शादियों के लिए रविवार को बाजार में दिनभर खरीदारी हुई। गांव से भी लोग खरीदारी के लिए शहर आ रहे हैं। इसमें दूल्हे के लिए रेडीमेड कोट पैँट, साफा, सेहरा, नोटों की माला व राम जानकी की तस्वीरों की बिक्री हो रही है। दुल्हन के लिए डिजायनर लहंगा व डिजायनर साड़ियों की दुकानों पर दिन भर खरीदारों की भीड़ रही। सोने चांदी, बर्तन, कपडे भी खूब बिक रहे हैं।

चार माह में नहीं है कोई मुहूर्त

इस साल सर्वाधिक मुहूर्त वाला महीना फरवरी है। मई-जून और अगस्त-सितम्बर जैसे महीनों में तो विवाह मुहूर्त है ही नहीं। पूरे साल में शादी के लिए कुल 77 दिन शुभ मुहूर्त हैं। चार माह में शादी के मुहूर्त ना होने से वर व वधू पक्ष को शादी की तारीख निकलवाने के लिए इंतजार करना पड़ता है।

ये रहे आगामी सावे

फरवरी- 19, 23 से 27 और 29

मार्च - 1 से 7 और 11, 12

अप्रेल - 18 से 22

जुलाई - 3 और 9 से 15

नवम्बर-16 से 18 व 22 से 26 तक

दिसंबर - 2 से 5, 9 से 13 और 14, 15