Aapka Rajasthan

Alwar घर-घर में लोग हो रहे बीमार, जुकाम-खांसी के मरीज बढे

 
Alwar घर-घर में लोग हो रहे बीमार, जुकाम-खांसी के मरीज बढे 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर मौसम में बदलाव का असर स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अधिक अंतर से लोग बीमार हो रहे हैं। इसके कारण घर-घर में वायरल बुखार व जुकाम-खांसी आदि मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे अस्पताल की ओपीडी में भी पिछले कुछ दिनों से मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में चिकित्सक अभी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

वायरस का संक्रमण कर रहा बीमार

विशेषज्ञों के अनुसार इन दिनों वायरस के संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है। जानकारी के अनुसार 11 मार्च को जिला अस्पताल की ओपीडी 3,739 व आईपीडी 287 मरीजों की रही। इसी तरह 12 मार्च को 3,141 व 367, 13 मार्च को 3,140 व 261, 14 मार्च को 3,195 व 296, 15 मार्च को 2,968 व 234, 16 मार्च को 3,204 व 222 एवं 17 मार्च को ओपीडी 1,593 व आईपीडी 297 मरीजों की रही।वायरस के संक्रमण के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। इससे बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल की तरह ही सावधानी बरतनी होगी। इसमें जुकाम-खांसी होने पर मास्क का इस्तेमाल करने के साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और हाथों साफ रखें।

अस्पताल की ओपीडी में हुआ इजाफा

आंकड़ों के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी में 3,776 और आईपीडी में 297 मरीज उपचार के लिए आए। इसमें से करीब 700 से 800 मरीज मेडिसिन ओपीडी के हैं। जिसमें मुख्य रूप से वायरल बुखार, लंबे समय से खांसी की शिकायत व गले में संक्रमण के मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही फेफड़ों में संक्रमण, अस्थमा व कमजोरी के भी कुछ मरीज अस्पताल आ रहे हैं। इसमें सभी आयु वर्ग के मरीज शामिल हैं।