Alwar पार्लर बुक हो गए, दुल्हनें दो-तीन महीने का पैकेज ले रही हैं
Nov 21, 2023, 15:35 IST
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे के लिए ज्यादातर ब्यूटी पार्लर पहले ही बुक हो चुके हैं। यहां पर दुल्हने करीब तीन महीने से पैकेज ले रही हैं। पहले दुल्हनें बाहर से पार्लर बुक करवाती थी। लेकिन अब अलवर में ही अच्छे ब्यूटी पार्लर होने के कारण बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। देवउठनी के सावे के चलते पार्लरों में पैकेज दिए जा रहे हैं। इसके चलते सोमवार को ज्यादातर पार्लरों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही। महंगा पैकेज ले रही दुल्हनें ब्यूटीशियन गुडिया शर्मा ने बताया कि शादी में दुल्हन सुंदर दिखने के लिए दुल्हनें विथ मेकअप महंगा पैकेज ले रही हैं। इसमें फेशियल ब्लीच, डिटेंन, बॉडी पॉलिशिंग, बॉडी ब्लिच, स्पा थैरेपी, मेनी क्योर पेडीक्योर,ब्यूटी थैरेपी आदि शामिल है। फेस मास्क फेशियल व हाइड्रा फेशियल बहुत महंगें है जो कि दुल्हनों को पसंद आ रहे हैं। इसमें एयर ब्रश मेकअप व ब्राइडल मेेकअप भी किया जा रहा है जो कि मेंहदी व हल्दी की रस्म के लिए खास तौर से किया जाता है।
पार्लरों में पड़ रही भीड़
ब्यूटीशियन लक्ष्मी देवी ने बताया कि दुल्हनों को मेकअप करने के साथ साथ डाइट प्लान भी फॉलो करना होता है। शादी के दौरान शरीर में पानी की कमी न रहे इसके लिए नारियल पानी नियमित पीने तथा प्रोटीन व कैलशियम की पूर्ति के लिए दूध, दही व हरी पत्तेदार सब्जी खाने की सलाह दी जा रही है। ब्यूटीशियन बिंदू कपूर ने बताया कि देवउठनी के सावे में बुकिंग बहुत ज्यादा है एक दिन में तीन से चार दुल्हन की बुकिंग हैं। इसके लिए करीब तीन माह पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है। दुल्हन को पार्लर में लगातार सीटिंग लेनी पड़ती है। डाइट प्लान लेने और अच्छा पैकेज लेने पर शादी के छह माह बाद भी सुंदरता बनी रहती है।