Aapka Rajasthan

Alwar तीन दिवसीय सत्संग सम्मेलन में कीर्तन एवं लंगर का आयोजन

 
Alwar तीन दिवसीय सत्संग सम्मेलन में कीर्तन एवं लंगर का आयोजन

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर स्कीम 2 स्थित अनंत प्रेम आश्रम नंगलीवाला की कुटिया का तीन दिवसीय 24वां सत्संग सम्मेलन गुरुवार को संपन्न हुआ। तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरूआत संतों द्वारा ध्वजारोहण से हुई। कीर्तन में लुधियाना से आए रोहित शर्मा ने कृपा कर बाबा..., अलवर के विजय पुंजनानी ने तेरा साथ चाहिए नंगली वाले..., अलवर के किशन लाल कालरा ने तूने पानी में ज्योत जगाई रे... सहित अन्य गायकों ने प्रस्तुति दी। भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लंगर भी लगाया गया।

बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला-पुरुषों ने लंगर छका। संत प्रेम आत्मानंद, संत प्रेम धर्मानंद, संत प्रेम प्रवेशानंद, संत प्रेम साधन आनंद, संत प्रेम निष्ठानंद, संत प्रेम ज्ञान आनंद, संत निश्चिलिपुरी और प्रज्ञापुरी, करुणा और सोनिया ने प्रवचन दिये. आश्रम प्रमुख संत प्रेम चेतनापुरी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा हरियाणा और पंजाब से भी श्रद्धालु आए। वन राज्य मंत्री संजय शर्मा भी पहुंचे. संचालन जोगेंद्र कोचर ने किया।