Aapka Rajasthan

Alwar ऑनलाइन फ्रॉड फर्म के संचालक समेत 3 गिरफ्तार

 
Alwar ऑनलाइन फ्रॉड फर्म के संचालक समेत 3 गिरफ्तार

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर साइबर थाना पुलिस ने भारतीय डिजिटल सेवा केन्द्र की रिटेलर, डिस्टीब्यूटर व मास्टर डिस्टीब्यूटर आईडी देने का झांसा देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाली फर्म के डायरेक्टर सहित 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 6 मार्च को परिवादी विक्रांत कुमार ने साइबर थाने में प्रकरण दर्ज कराया कि उसने फेसबुक के भारतीय डिजिटल सेवा केन्द्र पेज लाइक किया। इसके बाद उसके मोबाइल पर व्हाट्स-एप कॉल आई व मैसेज आया। इसमें फोनकर्ता ने खुद को भारतीय डिजिटल सेवा केन्द्र का कर्मचारी बताकर उससे विभिन्न मोबाइल फोन नंबर पर वाइस व वीडियो कॉल कर रिटेलर आईडी अथवा डिस्टीब्यूटर आईडी उपलब्ध कराने के नाम पर 1 लाख 86 हजार 340 रुपए की ठगी की। उसके दोस्त के अनिल सिंह के साथ भी इस कंपनी की ओर से 1 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई। इसी तरह अन्य व्यक्ति सूरत के साथ 16 हजार 500 और बॉबी के साथ 30 हजार रुपए की ठगी की गई।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने ठगी के आरोपी सुभाषचंद्र (26) पुत्र रामलाल कसवां निवासी ग्राम झारियां थाना दूदुवा जिला चूरू, डालचंद (21) फूलचंद जाट और नीरज (21) पुत्र देशराज निवासी ग्राम जटवाड़ा थाना बहतुकलां जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, 7 लेपटॉप व 2 बैग बरामद किए हैं।