Aapka Rajasthan

Alwar अचानक टायर फटने से बेकाबू होकर बस पेड़ से टकराई, एक की मौत

 
Alwar अचानक टायर फटने से बेकाबू होकर बस पेड़ से टकराई, एक की मौत

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर प्राइवेट बस का टायर फटने से बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। अचानक हुए हादसे से बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। इसमें 10 से 12 लोग घायल हो गए वहीं एक की मौत हो गई। मामला बुधवार को शाम साढ़े 4 बजे नगर थाना इलाके के बड़गांव का है। जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस बस खेड़ली से अलवर आ रही थी इस दौरान नगर थाना अंतर्गत बड़गांव गांव के पास हाईवे पर इसका टायर फट गया। बस में करीब 2 दर्जन से ज्यादा सवारियां मौजूद थी। बेकाबू बस हाईवे के किनारे लगे पेड़ से टकरा कर रुक गई। इसमें अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के 80 क्वार्टर निवासी गोपाल पुत्र बाबूलाल उम्र 51 वर्ष की मौत हो गई। वहीं 10 से 12 लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं गंभीर घायल बस ड्राइवर सतीश को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन

मृतक गोपाल के बेटे सुमित ने बताया कि पिता खेडली साडू की मां की मृत्यु के बाद परिवार जन से मिलने गए थे और वहीं से अलवर आ रहे थे। हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पहले भरतपुर अस्पताल लेकर गए वहां से अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसने बताया कि गुरु कृपा कोचिंग में सफाई कर्मी का काम करता था।