Alwar अब 96 औषधालयों को उन्नत किया गया, निःशुल्क परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले में तीसरे फेज के नए आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शुरू किए गए हैं। इसके बाद अब जिले में वैलनेस सेंटर्स की संख्या 96 हो गई है। केन्द्र सरकार की ओर से आयुष मिशन के तहत प्रथम फेज में ग्रामीण क्षेत्रों के 24 औषद्यालयों को अपग्रेड कर वैलनेस सेंटर में तब्दील किया गया था। इसके बाद द्वितीय चरण में 22 औषद्यालयों को अपग्रेड किया गया। इन वैलनेस सेंटर्स में जांच व उपचार के साथ ही योग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक वैलनेस सेंटर पर हर्बल गार्डन भी विकसित किए जा रहे हैं। आयुर्वेद चिकित्सा संस्थानों की अभी यह स्थिति : अलवर में जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान संचालित हैं। इसमें 177 औषद्यालय, 7 चिकित्सालय, 8 ब्लॉक चिकित्सालय एवं 36 सीएचसी व पीएचसी पर आयुर्वेद औषद्यालय तथा जिला स्तर पर एक योग व प्राकृतिक चिकित्सालय संचालित हैं। जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 177 में से 96 औषद्यालयों को अपग्रेड कर आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नाम दिया गया है।
योग कक्षाओं को मिल रही सुविधाएं
वैलनेस सेंटर्स पर चिकित्सा परामर्श के साथ ही उपलब्धता के आधार पर दवाएं नि:शुल्क दी जा रही है। इसके साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर, प्रकृति परीक्षण व कैंसर की प्रारम्भिक जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा नियमित योग कक्षाएं भी संचालित की जा रही है। इसके लिए प्रत्येक वैलनेस सेंटर पर मेल व फीमेल योग प्रशिक्षक लगाए गए हैं। जिले में 96 औषद्यालयों को वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसका आमजन को काफी लाभ मिल रहा है।