Alwar अब 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी

दोनों परीक्षाओं में बैठना अनिवार्य नहीं : केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों लिए साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य नहीं होगा। इस सिस्टम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के तनाव कम करना है। जो विद्यार्थी साल में एक ही मौका मिलने वाले अवसर से चूक जाते हैं, यह उनके लिए एक और मौका होगा। यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा के एक सेट में मिले अंकों से संतुष्ट है, तो वह अगली परीक्षा में शामिल न होने का विकल्प का चुनाव कर सकता है। अन्यथा दोनों सत्रों में परीक्षा दे सकता है। ये विद्यार्थी के अनुरूप ही तय होगा।
ऐसे बनेगी वरीयता सूची, विद्यार्थी च्वाइस के अनुसार देगा परीक्षा : सीबीएई बोर्ड के अनुसार सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में से पहली बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2024 में आयोजित की जा सकती है। वहीं, दूसरी बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में किया जा सकता है। यदि कोई छात्र दोनों परीक्षा में बैठता है, तब ऐसे में दोनों परीक्षाओं में से जिसमें छात्र को अधिक अंक मिलेंगे, उसी के आधार पर छात्र का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। मेरिट लिस्ट के लिए उन्हीं अंकों को शामिल किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साल में दो बार परीक्षा का मौका देगा। जिससे विद्यार्थियों का तनाव कम हो सकेगा। इस सम्बन्ध में सीबीएसई बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं।