Aapka Rajasthan

Alwar न वेतन, न पीएफ, न एरियर, विरोध में उतरे जिला अस्पताल के गार्ड कर्मचारी

 
Alwar न वेतन, न पीएफ, न एरियर, विरोध में उतरे जिला अस्पताल के गार्ड कर्मचारी

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय अलवर में ट्रॉमा सेंटर के बाहर गुरुवार सुबह रक्षक कर्मचारियो ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। कर्मचारी बोले कि उनको डेढ़ महीने से वेतन नहीं मिला। पीएफ कटौती नहीं हो रहा वहीं एरियर भी नहीं मिला। इन सब कारणों के चलते मजबूर होकर काम बंद करना पड़ा है। अंकिता अरोड़ा ने बताया कि पिछले 1 साल से किसी भी कर्मचारी का एरियल नही मिला। तकरीबन 7 महीने से P.F नहीं आ रहा। वहीं डेढ़ माह से वेतन भी नहीं मिला है। जिससे कर्मचारियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्टा हमें ही धमकी दी जाती है कि धरना प्रदर्शन किया तो नौकरी से बाहर हो जाओगे।

ट्रोमा सेंटर के बाहर रक्षक टीम के कर्मचारी। - Dainik Bhaskar

रक्षक टीम में 457 कर्मचारी

जिले के तीनों बड़े अस्पताल में रक्षक टीम में कुल 457 कर्मचारी हैं। इस कैटिगरी में वार्ड बाय, गार्ड, ड्राइवर, प्लंबर ,और इलेक्ट्रीशियन हैं। मजबूरी में काम बंद करना पड़ता है। जिससे मरीजों को परेशानी होती है। इस मामले को लेकर ठेकेदार से भी बात की गई। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।