Aapka Rajasthan

Alwar नगर परिषद की पहली बजट बैठक में 2 करोड़ रुपए का बजट 20 मिनट में हुआ पास

 
Alwar नगर परिषद की पहली बजट बैठक में  2 करोड़ रुपए का बजट 20 मिनट में हुआ पास 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर बहरोड़ नगर परिषद के गठन के बाद मंगलवार को पहली बार बजट बैठक हुई। जिसमें 10 मिनट में 62.25 करोड़ रुपये का बजट पास हो गया. आगामी सत्र 2024-25 में विभिन्न स्वीकृतियां एवं प्रस्ताव लेकर शहर के विकास कार्य किये जायेंगे। इस दौरान नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष ओम यादव ने नगर परिषद सभापति पर वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.जसवंत यादव ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षदों को पक्ष-विपक्ष भूलकर एकजुट होकर बहरोड़ के विकास में अहम भूमिका निभानी चाहिए. बैठक दोपहर 12:30 बजे नगर परिषद सभागार में सभापति सीताराम यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें अधिशाषी अधिकारी कमल शर्मा ने बजट का अनुमोदन किया।

बहरोड़ नगर परिषद के गठन के बाद मंगलवार को पहली बार बजट बैठक हुई।  विधायक ने कहा कि हम सभी को एकजुट रहना चाहिए और मन में यह विचार रखना चाहिए कि हमें मिलकर बहरोड़ शहर का विकास करना है। यहां आपसी सहमति से काम होता है. सभी की सोच यही होनी चाहिए कि शहर में गंदगी न हो, सफाई हो, पानी हो। अब तो समय ही नहीं बचा कि क्या पक्ष में और क्या विपक्ष में। सभी पार्षद खुश रहें, सभी पार्षदों को सम्मान मिले। बहरोड़ नगर परिषद सबसे सुंदर हो, जैसे अजमेर पूरे राजस्थान में स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर है। स्वच्छता के मामले में इंदौर पूरे देश में नंबर एक पर है. उसी तरह हमारा नगर परिषद भी नंबर वन बने.

विधायक ने कहा कि राज्य में सरकार भाजपा की है और नगर परिषद मुझसे जो कहेगी, विकास कराऊंगा. मैं सरकार से काम कराने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा. सभापति ने विधायक डॉ. यादव का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में गोविंद देव जी की तस्वीर भेंट की गयी. नप अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि सभी वार्डों में सर्वांगीण विकास कार्य किया जायेगा. इस अवसर पर उपसभापति विक्रम सिंह यादव, पार्षद संजय यादव, प्रदीप यादव, अजय यादव, सुनील कुमार, रोहिताश यादव, भाजपा उपाध्यक्ष कमल यादव सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।