Aapka Rajasthan

Alwar नगर निगम के बजट में होने जा रही है 110 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

 
Alwar नगर निगम के बजट में होने जा रही है 110 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर नगर निगम बोर्ड की बैठक 13 फरवरी को होने जा रही है। इस बैठक में 300 करोड़ का बजट पास करने की तैयारी है। ये बजट पिछले बजट से करीब 110 करोड़ रुपए ज्यादा होगा। आय के साधन तलाशने व प्राप्तियां इस बार ज्यादा हुई हैं। आगे भी उम्मीद की जा रही है। इस बैठक में विपक्षी पार्षद हंगामा करने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि सफाई का टेंडर एक साल में नगर निगम नहीं कर पाया। रोड लाइट के ठेकों में खेल हो गया।

नगर निगम का बन सकता है नया कार्यालय : नए कार्यालय में सभागार भी नया बनेगा। इसके लिए जगह पुराना सूचना केंद्र के पास खाली बारातघर पर कार्यालय बन सकता है। कांग्रेस राज में यहां बनाने की तैयारी थी, लेकिन कुछ पार्षदों ने विरोध दायर कर दिया। इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी पास होंगे। सफाई टेंडर करने से लेकर अन्य बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श होगा। कांग्रेस के कुछ पार्षदों का कहना है कि एक साल तमाम वार्डों में काम नहीं करवाए गए जबकि प्रस्ताव पास हुए थे। इसका हिसाब मांगा जाएगा। इसके अलावा बोर्ड बैठक निगम सभागार में नहीं करने का भी मामला उठाएंगे।

पिछले साल था 190 करोड़ का था बजट

पिछले वर्ष नगर परिषद थी। उस दौरान बजट 190 करोड़ पास हुआ था। इस बार इसमें इजाफा होने जा रहा है। नगर निगम के हिसाब से ही इस बार बजट बढ़ाने की तैयारी हो गई है। सड़कों से लेकर बोरिंग आदि के निर्माण पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं, वेतन से लेकर अन्य कामों पर भी रकम खर्च होगी। नगर निगम का नया कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा था कि बोर्ड बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाएगा लेकिन बैठक का समय नजदीक आ रहा है। कुछ पार्षद तो यही कह रहे हैं कि कार्यकारिणी के पदाधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। जैसा चल रहा है वैसा चले।