Aapka Rajasthan

Alwar नगर निगम तय नहीं कर पाया सीवर लाइन का रूट, लोग परेशान

 
Alwar नगर निगम तय नहीं कर पाया सीवर लाइन का रूट, लोग परेशान 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सीवर लाइन प्रोजेक्ट पास हुए 6 माह बीत गए, लेकिन नगर निगम इसका रूट तय नहीं कर पाया है। किन-किन वार्डों से होकर गुजरेगी, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं हो रही है। पार्षद जोर लगा रहे हैं कि उनके क्षेत्र की समस्या बड़ी है, ऐसे में वहां सीवर लाइन डालने का काम पहले किया जाए।अमृत योजना द्वितीय के तहत सीवर लाइन डालने का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ। इस प्रोजेक्ट पर 138 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शुरुआत में निगम ने इस प्रोजेक्ट में वार्ड 4, 8 से लेकर 16 तक, 19 से लेकर 23 तक, 38, 39, 46, 47 व 61 का चयन किया था। इस बीच विधानसभा चुनाव आ गए और नई सरकार बनने के बाद बड़े प्रोजेक्टों के निर्माण पर रोक लगा दी गई।

अब जाकर इसको हरी झंडी मिली है। हाल ही में हुई बोर्ड की बैठक में पार्षद संजय जसाईवाल ने मुद्दा उठाया था कि उनका वार्ड इस प्रोजेक्ट में पहले शामिल था लेकिन बाद में हटा दिया गया। आज तक स्थिति साफ नहीं हो रही है। इसी तरह पार्षद सतीश यादव का कहना है कि उनके वार्ड में गंदगी बढ़ रही है। ऐसे में सीवर लाइन डालने का काम उनके वार्ड से शुरू हो। निगम इस कार्य को जल्द शुरू करे ताकि जनता को राहत मिल सके। पार्षद विक्रम यादव का कहना है कि सीवर लाइन डालने के नाम पर खेल किया जा रहा है। निगम को साफ करना चाहिए कि किन-किन वार्डों में ये सीवर लाइन डाली जाएगी।