Alwar मातृ दिवस पर शहर में हुए अनेक आयोजन, प्रथम गुरु माँ

बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा धर्म: काला कुआं कृष्णा कॉलोनी में देवाश्रय वृद्धाश्रम में भी संस्था की ओर से भी मातृ दिवस मनाया गया। इस दौरान यहां पर वृद्धजनों के साथ साथ केक काटा गया। संस्था की संचालिका शिवानी शर्मा, निष्ठा नारंग, पल्लवी सपरा ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जिन बुजुर्गों को परिजनों ने छोड़ दिया है उनकी सेवा हम सबको मिलकर करनी चाहिए। इस अवसर पर तोरश जोरवाल, इंदू इंदौरिया, रचना गोयल,ऊषा, शीला देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
धरती मां को हरा भरा रखने का लिया संकल्प: कंपनी बाग ग्रुप की ओर से मातृ दिवस पर धरती मां को हरा भरा रखने के लिए पौधों में टैंकरों से पानी डाला गया। ग्रुप के सदस्य नरेंद्र माथुर ने बताया कि कंपनी बाग में इन दिनों बहुत तेज गर्मी पड़ रही हैं। 2 महीने मई और जून में पौधों और वृक्षो को एक टैंकर पानी से प्रतिदिन सींचने का संकल्प लिया है। यह कार्यक्रम दो 2 मई से शुरू किया गया है और 30 जून तक चलाया जाएगा।