Alwar माताएं दूसरे बच्चों को अपना दूध पिलाकर उन्हें दे रही जीवनदान

स्तनपान के लिए सक्षम भी कर रहे : मदर मिल्क बैंक की ही देन है कि किसी भी शिशु को यदि स्वयं की मां का दूध नहीं मिलता है तो उसे बाहर से दूध लाने की जरूरत नहीं पड़ती, मदर मिल्क बैंक से तुरंत दूध मिल जाता है। यही नहीं जिन माताओं को दूध नहीं आता उनके लिए मदर मिल्क में ब्रेस्ट फीडिंग की सर्विस भी दी जा रही है। इसमें नवजात शिशु को दुग्ध पान कराने संबंधी जानकारियां दी जाती है। इससे कुछ कोशिशों के बाद महिलाओं को दूध भी आना शुरू हो जाता है। मदर मिल्क बैंक के जरिए 16 सितंबर 2016 से अभी तक 33 हजार 500 से अधिक माताओं को स्तनपान के लिए सक्षम बनाया जा चुका है।
स्तनपान से नवजात शिशु की मृत्युदर को 16 प्रतिशत तक घटाया जा सकता है। साथ ही एक वर्ष तक के बच्चों की मृत्युदर को 22 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। स्तनपान कराने से मां व शिशु दोनों स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। मां का दूध सुपाच्य होने से इससे शिशु के पेट में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं होती है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही दमा व कान संबंधी बीमारी पर भी नियंत्रण करता है। इससे रक्त कैंसर, मधुमेह व उच्च रक्तचाप का खतरा कम होने के साथ ही मां व शिशुओं के बीच भावनात्मक रिश्ता मजबूत होता है। यही नहीं स्तनपान कराने वाली माताओं को गर्भावस्था के बाद होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलने के साथ ही प्रसव के बाद होने वाले रक्तस्त्राव पर भी नियंत्रण रहता है। इससे तनाव कम होने के साथ ही हृदय रोग, रुमेटी गठिया, स्तन व गर्भाशय के कैंसर का खतरा भी कम होता है।