Aapka Rajasthan

Alwar मॉक ड्रिल प्रशिक्षण में गैस रिसाव की स्थिति से निपटने की दी गई जानकारी

 
Alwar मॉक ड्रिल प्रशिक्षण में गैस रिसाव की स्थिति से निपटने की दी गई जानकारी
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी स्थित एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक कंपनी में क्लोरीन स्टोरेज टैंक से गैस रिसाव हुआ। इसको देखकर कंपनी में अफरा-तफरी मच गई। इसकी राहल दलों एवं अधिकारियों को त्वरित सूचना दी। मौके पर एनडीआरएफ, अग्निशमन दल, चिकित्सा दल, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स के जवानों ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। यह नजारा बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन के तहत गैस रिसाव की परिस्थितियों से निपटने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का था। गैस लीकेज के दौरान काम में आने वाले मास्क एवं विशेष ड्रेस पहनकर राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया गया। कलक्टर आशीष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के निर्देशन में हुए मॉक ड्रिल में एडीएम प्रथम वीरेन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तेजपाल सिंह, नगर निगम के आयुक्त डॉ. बजरंग सिंह, डिप्टी कमान अधिकारी विकास सिंह, सीएमएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

इस उपकरणों का किया उपयोग

मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ 6वीं बटालियन गुजरात से आए ऑफिसर इंचार्ज योगेश कुमार ने गैस रिसाव से होने वाली क्षति के तहत आपातकालीन अलार्म का उपयोग, राहत कार्यों का प्रदर्शन एवं रखी जाने वाली विशेष सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सीबीआरएन से बचाव संबंधित उपकरणों एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों एलसीएएल में फंस रहे लोगों को बचाने का प्रदर्शन किया गया। इसमें लीकेज अरेस्ट करने, रेस्क्यू करने विभिन्न तकनीक तथा उपकरणों आदि से निकलने की तकनीकी जानकारी दी गई।