Aapka Rajasthan

Alwar मनरेगा में 93 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान, कार्रवाई सिर्फ एक जगह

 
Alwar मनरेगा में 93 लाख रुपए का अतिरिक्त भुगतान, कार्रवाई सिर्फ एक जगह 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर मनरेगा में 93 लाख का अतिरिक्त भुगतान होने से अलवर पर दाग लग गया है। पांच पंचायत समितियों में ये खेल किया गया। मगर जिला परिषद ने महज एक ही पंचायत समिति रैणी के दो लोगों पर कार्रवाई करके इतिश्री कर ली। चार समितियों के 8 लोग और मॉनिटरिंग करने वाले करीब 6 लोगों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने से परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

रैणी पंचायत समिति में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने निरीक्षण करके यह गड़बड़ी पकड़ी थी। वहां से आदेश हुए तो जिला परिषद ने दो कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया। यहां करीब 64 लाख का अतिरिक्त भुगतान सामग्री मद में किया गया था। इसी तरह बहरोड़ पंचायत समिति में 17 लाख से ज्यादा को अतिरिक्त भुगतान किया गया। उमरैण पंचायत समिति में 6 लाख, बानसूर में 4.44 लाख और नीमराणा में करीब 20 हजार का अतिरिक्त भुगतान हुआ। ऐसे में पांचों पंचायत समिति के संबंधित लोगों को दोषी माना गया। साथ ही, जिला परिषद में मॉनिटरिंग कर रहे लेखाधिकारी व एमआईएस के कार्मिकों पर भी कार्रवाई होनी थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। सरकार की ओर से आए पत्र में भी इन पंचायत समितियों के नाम हैं जिन्होंने ज्यादा राशि का भुगतान किया है।