Alwar कई युवा नशे की तलब पूरी करने के लिए अपना रहे नए तरीके
मृतक के नाम से पर्ची बनवाई, जेब में मिले 5 आधार कार्ड : अस्पताल में नींद की दवा लेने पहुंचा व्यक्ति पूछताछ के दौरान अपना गलत नाम बताता रहा। बाद में उसकी जेब में एक महिला सहित 5 लोगों के आधार कार्ड मिले। इनमें जोधपुर, वेस्ट बंगाल, अलवर व करौली का पता अंकित था। इसको लेकर भी वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। खास बात यह भी है कि उसने जिस व्यक्ति के आधार कार्ड से पर्ची बनवाई थी, उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया तो पता चला कि उस व्यक्ति को मरे हुए कई साल बीत चुके हैं।
फार्मासिस्ट की सूझबूझ से खुला मामला
हुआ यूं कि एक व्यक्ति सामान्य अस्पताल के दवा वितरण केन्द्र पर दवा लेने पहुंचा तो पर्ची पर चिकित्सक के नाम वाली सील नहीं लगी थी। इससे फार्मासिस्ट को कुछ संदेह हुआ। इस पर उसने उस व्यक्ति से पर्ची पर चिकित्सक के नाम वाली सील लगवाकर लाने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद वह व्यक्ति हड्डी रोग विभाग से नई पर्ची पर दवा लिखवाकर लेने पहुंचा तो पर्ची पर दूसरा नाम देखकर फार्मासिस्ट का शक और भी गहरा गया। इसके बाद उससे उसकी आईडी मांगी तो दवा लेने आया व्यक्ति घबरा गया। बाद में उसकी जेब में कई आधार कार्ड दिखने पर फार्मासिस्ट ने अस्पताल पुलिस चौकी को जानकारी दी। पुलिस ने सभी आधार कार्डों को जब्त कर लिया है।