Aapka Rajasthan

Alwar उधार सामान नहीं देने पर युवक ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला

 
Alwar उधार सामान नहीं देने पर युवक ने दुकानदार पर किया जानलेवा हमला

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव में परचून की दुकान करने वाले युवक ने उधार में सामान नहीं दिया तो 4-5 युवकों ने शराब के नशे में आकर सरिए व डंडों से पति-पत्नी को पीटा। जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना गुरुवार की है।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल दुकान मालिक। - Dainik Bhaskar

पीड़ित बाबूलाल मीणा ने बताया कि इंद्रपुरा में उनकी धमरेड रोड पर परचून की दुकान है। 23 नवंबर को दो युवक शराब के नशे में दुकान पर कुछ सामान उधार लेने आए थे। अनजान युवकों को उधार देने से मना कर दिया। इस पर युवकों ने जान से मारने की धमकी दी और चले गए। इसके बाद 25 नवंबर को थाने में युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दे दी। पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे कई युवक दुकान पर आए। जिनके हाथों में सरिए व डंडे थे। आते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। दुकान मालिक दंपती को सरियों से पीटा। जिससे युवक के कान के पास गंभीर चोट है। पहले दोनों को राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से युवक को अलर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। युवक का कहना है कि बदमाश बेखौफ हैं। उनको डर नहीं है।